योगी कि डंकार विधानसभा में बरसे कहा , मिट्टी में मिला दूंगा ‘माफियाओं को

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए हत्याकांड के बाद अब उस हत्यकांड के मुख्य गवाह और उसके गनर कि हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है |
कहा ‘माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा ,   आगे योगी ने कहा मिट्टी में मिला दूंगा ‘माफियाओं को

योगी का बयान मिट्टी में मिला दूंगा ‘माफियाओं को

यूपी के प्रयागराज  में राजू पाल मर्डर केस  के मुख्य गवाह उमेश पाल  की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है. बम और गोली मारकर उनको मौत के घाट उतार दिया गया. उमेश पाल गुजरात की जेल में बंद माफिया अतीक अहमद  के खिलाफ केस में मुख्य गवाह थे.

इस मुद्दे पर  यूपी विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. सपा सुप्रीमो और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव  इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए नजर आए. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ  ने सपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि सपा ने ही अतीक अहमद को पाला. अतीक को सांसद बनने में मदद की और अब ये हमसे ही सवाल पूछ रहे हैं. प्रदेश में माफिया राज नहीं चलने देंगे. माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे.

कमर तोड़ने का किया काम योगी का बयान

योगी आदित्यनाथ ने कहा हमारी सरकार ने माफियाओं कि कमर तोड़ने का काम कर है सपा और अखिलेश यादव पर निशाना सादते हुए कहा ,ये पेशेवर अपराधियों के सरपरस्त है. लगातार ये यही करते आ रहे हैं. अपराध इनकी रग-रग में भरा है. इन्होंने अपराध के अलावा कुछ नहीं सीखा. पूरा यूपी इस बात को जानता है. ये लोग आज अपनी सफाई देने यहां पर आए हैं.

अखिलेश यादव के सवाल

इस मामले से पहले अखिलेश ने कुछ सवाल पूछे थे और तंज में कहा था की ये सरकार कर क्या रही है आगे अखिलेश ने कहा ये प्रदेश में होना ही
इंटेलिजेंस की नाकामी है. अगर माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति प्रदेश में है तो प्रयागराज में बम क्यों चल रहे हैं? किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है क्या? ये किसी एक शहर का हाल नहीं है. नेता सदन इसका जवाब दें |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *